उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

चोरियों का खुलासा, काले गैंग के तीन शातिर आरोपी पकड़े गए

चोरी की मोटर साईकिल, नकदी व अन्य सामान हुआ बरामद

पौड़ी। कोतवाली पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने एक वाहन चोरी समेत दो अन्य चोरियों का खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, नगदी व चोरी में उपयोग की गई सामग्री बरामद हुयी है। पकड़े गए आरोपी काले गैंग के सदस्य हैं। इनके खिलाफ पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती 20 अप्रैल को पौड़ी निवासी इंद्र मोहन नौटियाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात अज्ञात चोर जिला अस्पताल के पास उनकी दिव्या ज्योति ऑप्टिकल व बृज मेडिकोज के ताले तोड़कर नगदी चोरी कर ले गए हैं। उधर, डीआरडीए कॉलोनी पौड़ी निवासी प्रेम सिंह चौहान ने भी पुलिस को तहरीर देकर बताया की कोई अज्ञात उनकी मोटर साइकिल यूके 12/सी -8246 चोरी कर ले गया है। तहरीरों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।

चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिए प्रभारी कोतवाली पौड़ी उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले काले गेंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, चार हजार रुपये नगदी, हैक्सा ब्लेड, कटर व अन्य सामग्री बरामद हुयी।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सोनू रावत निवासी ग्राम ढिकोली ब्लाक पाबौ हाल निवासी गीता कालोनी नई दिल्ली, धीरज निवासी गौंडली गांव, थाना कृष्णानगर नई दिल्ली मूल निवासी ग्राम बड़ा किला मुरसान जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश तथा मौ. तबरेज निवासी माधव पट्टी थाना कन्ट्रोल जनपद दरबंगा बिहार, हाल निवास चित्र विहार, प्रीत विहार नई दिल्ली बताते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी गयी।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए शातिर आरोपी पहाड़ी क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर वापस दिल्ली भाग जाते हैं। आरोपियों का गैंग लीडर गोपाल जुनेजा उर्फ काले है। वह वर्तमान में जिला कारागार पौडी में बंद है। सोनू व गोपाल जुनेजा उर्फ काले थाना रिखणीखाल व कोतवाली पौडी में वर्ष 2021 व 2019 में चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। सोनू पिछले साल जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली चला गया था। जहां वह अपने परिवार के साथ गीता कालोनी में रहता है। सोनू मूल रुप से पाबौ ब्लाक के ढिकोली गांव का रहने वाला है। जो पहाड़ की भौगौलिक परिस्थितियों व आने जाने वाले रास्तों से वाकिफ है।

पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button