उत्तराखण्डपौड़ी

तीन दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण संपन्न, तीस प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग, अजैविक कूड़े का किया निस्तारण

प्रभागीय वनाधिकारी ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित

गोपेश्वर। क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत तपोवन विष्णुगाड कैट प्लान के तहत अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर (चमोली) द्वारा आजीविकोपार्जन हेतु तीन दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण का समापन आज वन चेतना केन्द्र गोपेश्वर में हुआ। जिसमें विभिन्न वन पंचायतों से आए तीस युवा प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान जैविक व प्लास्टिक कूड़े का निस्तारण किया गया।

शुक्रवार सात मार्च से नौ मार्च तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर राजीव बिष्ट द्वारा वन चेतना केन्द्र गोपेश्वर तथा मण्डल क्षेत्र में पीपीटी व बर्ड वाचिंग ट्रेल का पैदल भ्रमण के माध्यम से प्रशिक्षण में उपस्थित तीस ग्रामीण युवा प्रतिभागियों को नेचर गाईड व बर्ड वाचिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर पक्षी अवलोकन कराया गया। प्रतिभागियों द्वारा मंडल क्षेत्र में पकहि अवलोकन करने के उपरांत सड़क के दोनों ओर अजैविक व प्लास्टिक कूड़ा एक्टर कर उसका निस्तारण किया गया।

कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर प्रियंका सुंडली द्वारा समस्त युवा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पारितोषिक वितरित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button