उत्तरकाशी में ढाई लाख की चरस समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की प्रशंसा कर उन्हें नगद पुरस्कार देने की घोषणा की

उत्तरकाशी (ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह)। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दो अलग अलग जगह से 1.23 किलोग्राम चरस बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अनुमानित लागत ढाई लाख रुपए आंकी गयी है। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैन्थोला एवं एसओजी प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात तिलोथ कालोनी मोड़ के पास से दो व्यक्तियों के कब्जे से 478 ग्राम चरस बरामद कर उन्हें मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इन्द्रदेव (50) पुत्र नत्थी सिंह निवासी दन्दाला भटवाड़ी कोतवाली मनेरी (उत्तरकाशी) तथा चिन्तामणि (60) पुत्र सब्बल सिंह निवासी भंकोली भटवाड़ी कोतवाली मनेरी (उत्तरकाशी) बताया।
उधर, कोतवाली पुलिस टीम ने शुक्रवार सांय गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैलाश आश्रम के निकट एक ब्यक्ति के कब्जे से 750.5 ग्राम चरस बरामद कर उसे मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोहन लाल (40) पुत्र स्व. शिव्वू निवासी ग्राम सौरा, भटवाड़ी कोतवाली मनेरी (उत्तरकाशी) बताया।
पुलिस ने दोनों मामलों में तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत मामले दर्ज किए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगत सिंह, महिला उप निरीक्षक दीपशिखा, मुख्य आरक्षी गोविन्द गुसाईं, मुख्य आरक्षी महेन्द्र चौहान, आरक्षी सुनील मैठानी, आरक्षी दीपक चौहान व एसओजी की टीम शामिल रही।











