उत्तराखण्डधर्म/संस्कृतिपौड़ी

बैकुंठ चतुर्दर्शी पर्व: थानेश्वर महादेव में तीन नि:संतान दंपतियों ने किया खड़ा दिया अनुष्ठान

पौड़ी (जगमोहन डांगी) जनपद के विकासखंड कल्जीखाल की पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम थनूल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में एक दिवसीय बैकुंठ चतुर्दर्शी मेला वैदिक मंत्रोच्चार व धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न हुआ। इस वर्ष तीन नि:संतान दंपतियों ने संतान प्राप्ति के लिए खड़ा दिया अनुष्ठान में प्रतिभाग किया।

मंगलवार को बैकुंठ चतुर्दर्शी मेले में मुख्यातिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष आरती नेगी के प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट सविता देवी, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय डबराल,अति विशिष्ठ अतिथि ग्राम थनूल निवासी हर्षवर्धन नेगी (उत्तराखंड राज्य किक्रेट खिलाड़ी) ने मंदिर में शिव ध्वजा स्थापित कर किया।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने मंदिर समिति का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र का यह ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दर्शी मेला हमारी क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर है। जिसका संरक्षण रखना और इस धार्मिक मेले की आस्था बरकार रखना हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि थानेश्वर महादेव की कृपा से वह जनता के सेवक के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तथा अपने ही क्षेत्र और गांव के किसी धार्मिक आयोजन में बतौर अतिथि शामिल होना उनके लिए सौभाग्य है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया कि इस वर्ष पांच नि:संतान दंपतियों ने खड़ा दिया अनुष्ठान के लिए पंजीकृत करवाया था। लेकिन किसी कारणवश दो दंपति अनुष्ठान में उपस्थित नहीं हो पाए। अतः तीन नि:संतान दंपति ही खड़ा दिया अनुष्ठान में शामिल हुए। जगमोहन डांगी द्वारा मेला शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु मंदिर समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया गया।

मंदिर समिति द्वारा विगत वर्षों से मंदिर में उत्कृष्ट सहयोग के लिए मंदिर समिति के सचिव एवं मंदिर के पुरोहित ऋषिबल्लभ डुकलान एवं विजय सिंह नेगी को अंगवस्त्र ओढ़कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जागरी अजीत धामी और उनकी टीम द्वारा डोंर थाली की धुन पर बैठकी जागरो की विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। इस वर्ष भंडारा और रात्रि जागरण में जलपान व्यवस्था ग्राम थनूल निवासी नरेंद्र सिंह नेगी एवं विमल रावत द्वारा की गई थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नव निर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधान देवेंद्र सिंह रावत ने तथा संचालन मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष मंदिर समिति नरेंद्र सिंह नेगी, विनोद रावत, प्रमोद रावत, अध्यक्ष महिला मंगल दल बसंती देवी, मुकेश रावत, मंगल सिंह लिंगवाल, आरपी नैथानी, सेवानिवृत प्रधानाचार्य दीनदयाल सिंह, महंत गंगा भारती महाराज, क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य थैर नीलम देवी व क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजू देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मेले में मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button