उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

खाई में गिरी कार, पीआरडी जवान समेत तीन घायल

कोटद्वार। सतपुली थाना क्षेत्रांतर्गत एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन ब्यक्ति घायल हो गए। घायलों में एक पीआरडी जवान बताया जा रहा है। घटना आज तड़के घटित हुयी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज तड़के साढे तीन बजे थाना सतपुली पुलिस को एक वाहन के सतपुली के समीप खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुयी। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम के अलावा पुलिस उपाधीक्षक व उप जिलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा तीन घायलों नरेंद्र सिंह (44 वर्ष) पुत्र मुकुंदी लाल, निवासी ग्राम चमाली ब्लॉक एकेश्वर पो. सतपाली पौड़ी गढ़वाल, भूपेंद्र सिंह (27 वर्ष) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी पूरनपुर मुर्तजापुर, नजीबाबाद जनपद बिजनौर (उ.प्र.) व उत्कर्ष सैनी (26 वर्ष) पुत्र राजीव भारती सैनी निवासी अकबरपुर चौराहा ग्रीन फील्ड स्कूल के सामने समीपुर कोतवाली नजीबाबाद (उ.प्र.) को रेस्क्यू कर उन्हें उपचार हेतु चमोली सैंण स्थित हंस अस्पताल में दाखिल कराया गया।

पुलिस ने बताया कि कोटद्वार -पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर टाटा पंच कार संख्या UP20-CQ/ 1330 जो कोटद्वार से सतपुली की तरफ आ रही थी। थाना सतपुली अंतर्गत होटल नयार वैली के समीप आज तड़के लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी। दुर्घटनाग्रस्त कार में कुल तीन ही व्यक्ति सवार थे। अस्पताल में दाखिल तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button