उत्तरकाशीउत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

हादसा: गहरी खाई मे गिरी पिकअप, चालक समेत तीन की हुई दर्दनाक मौत

उत्तरकाशी। जनपद के डामटा के निकट पिकअप के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गहरी खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

सोमवार को थाना पुरोला के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि डामटा के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट बडकोट से उप निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से तीनों व्यक्तियों के शवों को रेस्क्यू कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतकों की शिनाख्त नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून, प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून व अजय शाह पुत्र बरगी नाथ निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार हाल निवासी जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून के रूप में हुयी है।

पुलिस के मुताबिक पिकअप गाड़ी संख्या एचपी 17/ जी-0319 विकास नगर से परचून का सामान लेकर मोरी की तरफ जा रही थी। डामटा क्षेत्र में चामी के पास अनियंत्रित होकर यह वाहन खाई मे गिरने के बाद यमुना नदी में जा समाया। हादसे में पिकअप चालक समेत उसमें सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस द्वारा शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button