उत्तराखण्डपौड़ीशिक्षा

राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल के दो पूर्व समेत तीन विद्यार्थियों ने नेट परीक्षा की उत्तीर्ण

नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यार्थियों ने महाविद्यालय का बढ़ाया मान: प्राचार्य

कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के तीन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण की है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों में दो पूर्व तथा वर्तमान में अध्ययनरत एक छात्रा है। महाविद्यालय परिवार ने इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदी विभाग की छात्रा कु. तनीषा रावत ने एमए तृतीय सेमेस्टर के दौरान ही नेट की अखिल भारतीय परीक्षा में चयनित होकर महाविद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वहीं, राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व छात्र अमन कोटनाला ने दूसरी बार उच्च अंकों के साथ नेट परीक्षा तथा महाविद्यालय की पूर्व छात्रा कु. सिमरन बानो ने भी इतिहास विषय में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डा. लवनी रानी राजवंशी ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा महाविद्यालय के संकायों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की इन सफलताओं में उनके निरंतर परिश्रम और लगन का योगदान है। उन्होंने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है। दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों से आये इन विद्यार्थियों की मेहनत व सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

प्राचार्य राजवंशी ने बताया कि महाविद्यालय के द्वारा नेट व अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जाता है। वहीं, महाविद्यालय में नए विद्यार्थियों को भी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की सफलताओं से प्रेरणा मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button