उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

तमंचा व कारतूसों के साथ बाईक सवार तीन संदिग्ध गिरफ्तार

कोटद्वार। जनपद की थाना रिखणीखाल पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाईक सवार तीन युवकों से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी क्षेत्र में संदिग्धवस्था में घूम रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है

थाना रिखणीखाल को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि रिखणीखाल बाजार में बाईक सवार संदिग्ध युवक घूम रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम द्वारा मैन्दणी तिराहा से रिखणीखाल बाजार आने जाने वाले संदिग्ध वाहनो की चैकिंग की गयी।

रिखणीखाल ब्लाक के निकट शहीद पार्क में स्पलेंडर मोटर साईकिल संख्या यूपी 81/ डीए 0921 में सवार तीन युवकों को रोका गया। युवकों से पूछताछ करने व उनकी तलाशी लेने पर एक युवक पवन कुमार के बैग से 315 बोर का एक देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस, दूसरे युवक ज्ञान प्रकाश के पास से दो जिन्दा कारतूस तथा एक अन्य युवक चौब सिह के पास से दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों पवन कुमार (25 वर्ष) पुत्र तेज सिह निवासी अण्डला थाना खैर जनपद अलीगढ़ (उप्र), ज्ञान प्रकाश (18 वर्ष) पुत्र महेश चन्द्र निवासी ग्राम अंडला, थाना खैर, जनपद अलीगढ (उप्र) व चौब सिह ( 20 वर्ष) पुत्र रामदास निवासी ग्राम घाघव शहदाबाद थाना सौफऊ, जनपद हाथरस (उप्र) को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा -3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकिल को सीज कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय लैंसडाउन में पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी राजपाल, आरक्षी अभिषेक रावत, होमगार्ड प्रवीण व होमगार्ड पंकज शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button