उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर

बाघ ने ग्रामीण को बनाया निवाला, क्षत विक्षत शव बरामद

मवेशियों को चुगाने निकटवर्ती वन क्षेत्र में गया था

नानकमत्ता। वन क्षेत्र में कल मवेशी चुगाने गए ग्रामीण का आज क्षत विक्षत अवस्था में शव बरामद हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचे वन अधिकारियों के मुताबिक ग्रामीण की मौत बाघ के हमले में हुयी है। मृतक अपने मां पिता के साथ अकेला रहता था।

मृतक के परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को ग्राम टुकड़ी निवासी मुखत्यार सिंह उर्फ पम्मा (40) पुत्र दलबीर सिंह मवेशियों को चुगाने के लिए जंगल गया था। मुखत्यार के देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर उन्होंने उसे काफी ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। शनिवार को परिजनों व ग्रामीणों ने खोजबीन के दौरान गांव के निकट दक्षिणी जौलासाल वन रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में कक्ष छह से मुख्त्यार का क्षत विक्षत अवस्था मे शव बरामद किया।

ग्रामीणों की सूचना पर दक्षिणी जौलासाल के वन क्षेत्राधिकारी महेश जोशी व रनसाली के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रैकुनी के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया। टीम को मौके पर बाघ के पगचिह्न मिले हैं।

वन क्षेत्राधिकारी महेश जोशी ने बताया कि मौके पर मिले बाघ के पगचिन्हों के आधार पर प्रथम दृष्टया ग्रामीण की मौत बाघ के हमले में प्रतीत हो रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

उधर, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी से दूरभाष पर वार्ता कर गांव में फेंसिंग लगाने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि देने की मांग की गयी। वनाधिकारी बागरी ने बताया कि मृतक के परिजनों को एक दो दिन में दो लाख का मुआवजा दिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बाकी चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button