उत्तराखण्डपौड़ी

युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत एनसीसी कैडेटों का प्रशिक्षण प्रारंभ

पौड़ी। युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत एसएसबी कैंप नागदेव में 50 एनसीसी कैडेटों के सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में कुल 25 छात्र एवं 25 छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पौड़ी के मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार द्वारा कैडेटों को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, आपदाओं के प्रकार, जोखिम आकलन, तैयारी एवं प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान एनसीसी के सीओ कर्नल देवेंद्र नेगी द्वारा एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण के महत्त्व पर जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार की युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इस योजना के तहत उत्तराखंड में एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं भारत स्काउट -गाइड के 4310 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाना प्रस्तावित है।

योजना का उद्देश्य युवाओं को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर उन्हें स्थानीय स्तर पर पहले उत्तरदाता (फर्स्ट रिस्पांडर) के रूप में तैयार करना है। जिससे समुदाय स्तर पर आपदा तैयारी, राहत, बचाव और सहायता कार्यों में उनकी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button