उत्तराखण्डखेल/मनोरंजनपौड़ी

आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु 13 व 14 मई को होगा ट्रायल

विभिन्न खेलों में 12 से 16 वर्ष के बालक बालिकाओं का ट्रायल के माध्यम से होगा चयन

पौड़ी। आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश के लिए जनपद पौड़ी में 12 से 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए जनपद एवं राज्य स्तरीय चयन ट्रायल्स आगामी 13 व 14 मई को पौड़ी व कोटद्वार में आयोजित किए जा रहे हैं।

क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए राँसी स्टेडियम पौड़ी में फुटबॉल (बालक/बालिका), एथलेटिक्स (बालक/बालिका), बैडमिंटन (बालक/बालिका) एवं क्रिकेट (बालक वर्ग) की प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी।

वहीं, शशिधर भट्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में बॉक्सिंग (बालक/बालिका), हॉकी (बालिका) तथा वॉलीबॉल (बालक) की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

खेल अधिकारी ने डुकलान ने बताया कि ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 01 जुलाई 2025 को 12 वर्ष से कम तथा 16 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रतिभागियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। जिसमें पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, चिकित्सकीय प्रमाण -पत्र तथा उत्तीर्ण की गयी कक्षा का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button