शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद मनीष पटवाल को दी गई श्रद्धांजलि

पौड़ी(जगमोहन डांगी)। जनपद के विकासखंड कल्जीखाल निवासी शौय चक्र से सम्मानित शहीद मनीष पटवाल की 13 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया।
विकासखंड की पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम सुराल स्थित उनके निवास स्थान पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, पूर्व सैन्य अधिकारियों व पूर्व सैनिकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर शहीद मनीष पटवाल के पिता जगमोहन पटवाल व माता शांति देवी को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश की रक्षा के लिए शहीद मनीष पटवाल ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। ऐसे वीर सपूत हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित बीआरओ में तैनात मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट अधिकारी मोहन सिंह रावत ने बताया शहीद मनीष पटवाल उनकी यूनिट में कार्यरत थे। एक आपरेशन के दौरान वाहन से रसद सामग्री ले जाते वक्त हुई दुर्घटना में दो लोगों की जान बचाकर स्वयं के प्राणों की परवाह न करते हुए वह वीरगति को प्राप्त हो गए। उनके इस साहस के लिए मरणोपरांत उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा गया। यह हमारे यूनिट और इस क्षेत्र के लिए बड़े ही गौरव की बात है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के शुभारंभ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
वहीं, क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने कहा कि शहीद मनीष पटवाल स्मृति में एक समिति गठित होनी चाहिए। ताकि हर वर्ष उनकी उनकी स्मृति में क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाए।
कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के क्षेत्राधिकारी राकेश, सेवानिवृत कैप्टन अतुल नेगी, नायब सूबेदार सुरेश नेगी, नायब सूबेदार मुकेश सिंह रावत, हवलदार एमएस कंडवाल, हवलदार हर्ष सिंह रावत, प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर घंडियाल संदीप रावत, समाजिक कार्यकर्ता आरपी नैथानी, अध्यक्ष युवा संगठन समिति घंडियाल अजय मोहन नेगी, संजय रावत, विकास कुमार, आनंद सिंह पंवार, सज्जन सिंह नेगी, अधिवक्ता नितिन रावत, कु. तनुजा रावत सहित भारी संख्या में युवा वो ग्रामीण उपस्थित रहे।
