उत्तराखण्डपौड़ीराष्ट्रीय

नगर निगम परिसर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित हुई प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री मोदी के जीवन कार्यों को किया प्रदर्शित

कोटद्वार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज कोटद्वार नगर निगम परिसर में ध्वजारोहण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत द्वारा ध्वजारोहण कर दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

महापौर रावत ने कहा कि गांधी जी के सत्य अहिंसा के आदर्श और शास्त्री जी का जय जवान, जय किसान का उद्घोष आज भी प्रासंगिक हैं। रावत ने कहा कि हमें दोनों महापुरुषों के बताए गए मार्ग पर चलकर समाज एवं राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों व समस्त कर्मचारियों द्वारा भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के प्रथम प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। उनके द्वारा दोनों महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करने तथा एकजुट होकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास कार्य करने का संकल्प दोहराया गया।

कार्यक्रम में नगर आयुक्त पीएल शाह सहित नगर निगम के अधिकारी एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उधर, एक अन्य कार्यक्रम में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन मालवीय उद्यान स्थित पार्क में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत व भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और कार्यों को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न पहलुओं को बड़े ही रोचक और आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी में स्थापित हस्तशिल्प स्टॉल का महापौर एवं अतिथियों द्वारा अवलोकन कर स्थानीय कलाकारों के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई। इस आयोजन का उद्देश्य नागरिकों में सेवा भाव और प्रधानमंत्री के योगदान के प्रति जागरूकता फैलाना है।

कार्यक्रम के माध्यम से नगर निगम द्वारा न केवल सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पहल की गई बल्कि स्थानीय कारीगरों को भी अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान किया गया।

उद्घाटन समारोह में नगर निगम अधिकारी कर्मचारी, भाजपा के कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थिति रहे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button