उत्तराखण्डक्राइमपौड़ी

मंदिर में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

कोटद्वार। लक्ष्मणझूला पुलिस ने स्वर्गाश्रम क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही में चोरी का शत प्रतिशत समान बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि स्वर्गाश्रम स्थित भूतनाथ मंदिर के पुजारी प्रमोद कंडवाल निवासी ग्राम जोंक लक्ष्मणझूला ने तहरीर देकर बताया कि रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा भूतनाथ मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से दानपात्र व घंटियां चोरी की गई हैं। पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

चौकी प्रभारी रामझूला उप निरीक्षक उत्तम रमोला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा आज सुबह में नाग बाबा वाली गली से जंगल के रास्ते पर रोहित(18) पुत्र स्व. यशपाल निवासी रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश तथा अजीत उरांव (22) पुत्र बासु निवासी रामपुर शिमला जिला शिमला हिमाचल प्रदेश अस्थाई पता ग्राम जनवा जिला गुमला झारखंड को चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया चोरी की घटना में गिरफ्तार आरोपी अजित उरांव स्मैक पीने का आदि है। उसने देर रात्रि अपने साथी रोहित के साथ मिलकर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। थानाध्यक्ष पैथवाल ने बताया कि आरोपी फरवरी माह में भी एक चोरी के मामले में जेल जा चुका है तथा चोरी के एक अन्य मामले में थाना लक्ष्मणझूला से वांछित चल रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी को चोरी के माल के साथ पौड़ी स्थित न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रामझूला उप निरीक्षक उत्तम रमोला, उप निरीक्षक दीक्षा सैनी, अपर उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी रविन्द्र भोज, होमगार्ड सूरज भान प्रशांत जोशी व पीआरडी जवान विमल शामिल रहे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button