उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

चरस समेत दो आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

बरामद चरस की अनुमानित कीमत छह लाख रुपए आंकी गई

कोटद्वार। पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने चरस की तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 3.08 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार बरामद चरस की अनुमानित कीमत छह लाख रुपए आंकी गई है।

कोतवाली से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दो मोटर साईकिल सवार युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 3.08 किग्रा चरस बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरीश पुत्र बाबूराम निवासी मौहल्ला कल्लूगंज नजीबाबाद जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) व संजीव कुमार छेत्री उर्फ छोटू पुत्र स्व. दौलत सिंह निवासी मंदाकनी नगर नजीबाबाद रोड़ कोटद्वार के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह इस चरस को हरिद्वार व ऋषिकेश कांवड़ यात्रा क्षेत्र में लेकर जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि हरीश के कब्जे से 530 ग्राम व संजीव कुमार छेत्री के कब्जे से 2.550 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर अग्रिम वैद्यानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पंकज तिवारी, उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान (प्रभारी सीआईयू कोटद्वार), मुख्य आरक्षी आशीष नेगी (साइबर सेल), आरक्षी सतीश शर्मा, आरक्षी जमशेद, आरक्षी दीपक (सीआईयू) व आरक्षी हरीश लाल (सीआईयू) शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button