उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी
स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत साढ़े चार लाख रुपए आंकी

कोटद्वार। पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्मैक बरामद की है। पुलिस द्वारा बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत साढ़े चार लाख रुपए आंकी गई है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार रात्रि मानपुर में चेकिंग के दौरान नवीन रावत निवासी लालपुर के पास से 8 ग्राम व सुमित नेगी निवासी पदमपुर सुखरो के पास से 7 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय के में पेश करने के उपरांत आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।












