चोरी का सामान समेत दो आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का समान व नकदी बरामद हुई है। आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।
गत शनिवार 19 जुलाई को बुद्धा पार्क निवासी सोहित अग्रवाल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोर द्वारा बद्रीनाथ मार्ग स्थित मेरी दुकान का ताला तोड़कर सामान व नगदी चोरी कर ली गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा -305(बी)/331(4) बीएनएस पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा जांच के उपरांत चोरी की घटना में शामिल दो अभियुक्तों राजेश (21 वर्ष) उर्फ राजू पुत्र अजय निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार तथा अजहर (19 वर्ष) उर्फ अज्जू पुत्र तस्लीम निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार को रेलवे स्टेशन में स्थित पोस्ट ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से चोरी की 226 पैकेट सिगरेट, ढाई हजार रुपए नगद व वादी का आधार कार्ड बरामद हुआ है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पूर्व में चोरी के मामलों में जेल चुके हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राज विक्रम सिंह पंवार, मुख्य आरक्षी करण कुमार व आरक्षी प्रेम सिंह रावत शामिल थे।












