कार से गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
थाना भतरौजखान पुलिस को आज तड़के मिली सफलता

अल्मोड़ा। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कार से गांजे की खेप बरामद की है। मौके से कार सवार दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।

थाना भतरौजखान पुलिस द्वारा आज तड़के चौड़ी घट्टी तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान ब्रिजा कार यूपी15/ सीवाई 4078 की तलाशी लेने पर 43.580 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा मौके से कार चालक समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राजेन्द्र सिंह निवासी दडियाल थाना टांडा रामपुर व गौरव सैनी निवासी हल्दुवा लम्बरदारपुरी रामनगर बताते हुए कहा कि उक्त गांजे को वह सराईखेत से रामनगर की ओर बेचने ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 10.89 लाख रुपए आंकी गयी है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेशकर आवश्यक वैद्यानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार, अपर उपनिरीक्षक मोहन चन्द्र व मुख्य आरक्षी हरजिंदर सिंह समेत आरक्षी जगदीश चंद्र शामिल रहे।:










