उत्तराखण्डपौड़ी

कोटद्वार में दो दिवसीय नवाचार प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

कोटद्वार। उत्तराखंड में नवाचार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में  दो दिवसीय नवाचार प्रशिक्षण शिविर का कोटद्वार में समापन हुआ। इस शिविर का संचालन भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) काशीपुर की नवाचार एवं उद्यमिता विकास संस्था द्वारा किया गया।

भगवंत वैश्विक विश्वविद्यालय कोटद्वार में ‘उत्तराखंड में नवाचार को सशक्त करना और नवप्रवर्तन पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाना’ विषय पर शिविर आयोजित हुआ। शिविर में संयुक्त निदेशक उद्योग डा. दीपक मुरारी द्वारा वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड नव प्रवर्तन नीति 2023 की जानकारी दी गयी। वहीं युवाओं और नव उद्यमियों को स्वरोजगार के पहलुओं की जानकारी दी गयी। जिसमें व्यापार माडल, विपणन रणनीतियां, पूंजी जुटाने के उपाय और प्रस्तुति कौशल जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर कोटद्वार व पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र से आए 75 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। समापन दिवस पर प्रतिभागियों ने अपने नवाचार आधारित विचार विशेषज्ञ समिति के समक्ष प्रस्तुत किये। चुने गए श्रेष्ठ विचारों को जिला नवाचार समिति और आईआईएम काशीपुर द्वारा आगे निवेश और मार्गदर्शन के लिए चयनित किया जाएगा।

शिविर में उद्योग महाप्रबंधक सोमनाथ गर्ग, काशीपुर के प्रमुख कार्याधिकारी राम कुमार, नवाचार विशेषज्ञ डा. जगदीश प्रताप, डा. प्रताप सिंह राणा सह कुलपति भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय, ग्रामीण उद्यमी अतुल रावत सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button