उत्तराखण्डपौड़ी

दो दिवसीय श्याम महोत्सव का आयोजन 22 मार्च से

कोटद्वार। श्री श्याम मित्र मंडल समिति द्वारा दो दिवसीय श्याम महोत्सव का आयोजन शनिवार 22 मार्च से किया जायेगा। महोत्सव में दिल्ली व राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे।

मंगलवार को यह जानकारी देते हुए समिति के सचिव नरेंद्र मित्तल ने बताया कि यह दो दिवसीय श्याम महोत्सव नजीबाबाद रोड़ स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में दिल्ली के भजन गायक मास्टर बाबी व राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक संतोष व्यास भजनों के माध्यम से श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। आयोजित महोत्सव के पहले दिन शनिवार को बाबा की निशान यात्रा निकाली जायेगी तथा शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। रविवार 23 मार्च को विशाल भंडारे के साथ महोत्सव का समापन होगा। उन्होंने स्थानीय जनता से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button