उत्तराखण्डपौड़ी

महाविद्यालय जयहरीखाल में एनआईएसएम द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

सेबी प्रायोजित कार्यशाला में छात्रों को वित्तीय बाजारों का व्यावहारिक ज्ञान व करिअर के अवसर मिलेंगे

कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में वाणिज्य संकाय के तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (एनआईएसएम) द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रायोजन में संचालित कार्यशाला में छात्रों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों को शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड तथा वित्तीय संस्थानों में करियर के अवसरों से रूबरू कराया जा रहा है।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. लवली रानी राजवंशी ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला छात्रों को वित्तीय बाजारों की गतिशीलता समझने और उनमें करियर बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।

वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष वरुण कुमार ने एनआईएसएम के उद्देश्यों और कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। एनआईएसएम से आए हुए विषय विशेषज्ञ राजीव जैन और जलज जैन द्वारा कार्यशाला के पहले दिन दो सत्रों में वित्तीय बाजार की बारीकियों से उपस्थितजनों का परिचय कराया गया।

कार्यशाला के पहले दिन आज वित्तीय बाजारों का परिचय एवं उनका आर्थिक विकास में योगदान, शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड से जुड़े करियर विकल्प, बाजार में प्रवेश की रणनीतियां तथा वित्तीय साक्षरता के मूल सिद्धांत आदि विषयों के बारे में विस्तार से समझाया गया।

कार्यशाला का दूसरा सत्र मंगलवार 11 फरवरी मंगलवार को आयोजित होगा। जिसमें निवेश के व्यावहारिक पहलुओं पर गहन चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को इस।कार्यशाला से वित्तीय बाजारों की व्यावहारिक जानकारी, नेटवर्किंग के अवसर और सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त निःशुल्क प्रमाण पत्र मिलेगा।

कार्यक्रम संयोजक वीके सैनी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कार्यशालाऐं विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन और भविष्य की चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार होने का अवसर प्रदान करती हैं।

महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक प्रो. डॉ. एसपी मधवाल व कार्यक्रम सहसंयोजक एसए अंसारी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को इस कार्यशाला का लाभ उठाकर अपने करियर को नई दिशा देने को कहा गया।

कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष वरुण कुमार ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी व छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button