चुनाव ड्यूटी में लापरवाह दो कार्मिकों का हुआ निलंबन
चुनावी प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : जिला निर्वाचन अधिकारी

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण में नशे की हालत में उपस्थित दो कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निलंबित करने के आदेश उनके विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता या अनुचित व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा ऐसी सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते 17 जुलाई को प्रेक्षागृह पौड़ी में मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान अनिल कुमार मैठाणी डाकिया कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी सिविल एवं सोयम वन प्रभाग पौड़ी नशे की हालत में प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा बताया गया कि अनिल मैठाणी प्रशिक्षण के दौरान बार बार अपनी सीट छोड़कर इधर उधर घूम रहे थे।
वहीं, द्वितीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान विकास खंड नैनीडॉडा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय दिगोली में तैनात सहायक अध्यापक आनन्द सिंह रावत भी प्रेक्षागृह की सीढ़ियों पर शराब के नशे में बेसुध पड़े मिले।
जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने दोनों कर्मचारियों के गैर जिम्मेदाराना व अनुशासनहीन आचरण को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा -34 एवं कर्मचारी आचरण नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हैं।












