उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनानैनीताल

दो सड़क हादसे, दो की गयी जान, छह घायलों का उपचार जारी

बस की चपेट मे आई स्कूटी, दो कारों मे टक्कर के बाद लगी आग

हल्द्वानी। रविवार को हल्द्वानी में दो अलग -अलग सड़क हादसों में एमकाम की छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक हादसा हल्द्वानी की रामपुर रोड तो दूसरा चोरगलिया क्षेत्र में हुआ।

रविवार सुबह रामपुर रोड पर बिहार पैट्रोल पंप के सामने रोडवेज बस संख्या यूके 04/टी 3323 व स्कूटी संख्या यूके 04/टी 3323 की जोरदार भिडंत हो गयी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार दोनों युवतियां रोडवेज की चपेट मे आ गयी। हादसे में मानपुर पश्चिम निवासी एमकॉम की छात्रा भावना जोशी (22वर्ष) व उसकी सहेली आंचल सिंह निवासी देवलचौड़ खाम गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को उपचार हेतु तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां भावना जोशी ने दम तोड़ दिया।

इस हादसे के बाद आरोपी रोडवेज बस चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को सीज कर दिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।

वहीं, चोरगलिया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर मोड़ के पास दो कारों की आमने सामने भीषण टक्कर के बाद उनमें आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन बच्चों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुर के पास पिथौरागढ से हल्द्वानी आ रही आल्टो कार संख्या यूके 05/ ई 0930 और हल्द्वानी से चोरगलिया की तरफ जा रही आई-20 कार यूपी 32 /एमजे 9754 के बीच आमने सामने जबरदस्त टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों में टकराने के बाद भीषण आग लग गयी।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र सहित चोरगलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर यूनिट की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कारों में लगी आग को बुझाया।

हादसे में आल्टो कार में सवार गिजगड़ा, झूलाघाट पिथौरागढ़ निवासी पुष्कर गोबाड़ी (52)पुत्र बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका बेटा मयंक गोबाड़ी (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता पुत्र किसी काम से पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रहे थे।

जबकि, आई 20 कार चालक लखीमपुर निवासी आरईएस इंजीनियर विकास (35) पुत्र लाल सिंह, ऋतु (28) पत्नी विकास, सूरज (5), सूभी (3) तथा रिश्तेदार की बेटी अनन्या (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह सभी लोग नैनीताल घूमने आए थे।

पुलिस द्वारा इस हादसे की जांच शुरू कर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button