उत्तराखण्डक्राइमपौड़ी

चोरी का पर्दाफाश, यूपी का हिस्ट्रीशीटर समेत दो शातिर गिरफ्तार

आलानकब व चाकू समेत चोरी का समान हुआ बरामद

कोटद्वार। पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का समान समेत आलानकब बरामद किया है। पकड़े गए दोनों शातिर आरोपी जनपद बिजनौर के निवासी है। जिसमें एक धामपुर का हिस्ट्रीशीटर है।

कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी शुभम बेदवाल ने कोतवाली तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पूर्व वह सिंबलचौड़ स्थित अपनी दुकान को बंद कर देहरादून गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर उनकी दुकान का ताला तोड़कर लैपटॉप, नकदी एवं सीसीटीवी की डीवीआर चोरी के ले गए। कोतवाली पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 305(B)/331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तफ्तीश एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की वारदात में शामिल दो युवकों की शिनाख्त कर उनकी तलाश की जा रही थी। शुक्रवार की रात्रि पुलिस टीम द्वारा बीईएल रोड शर्मा भोजनालय के निकट दो युवकों को चाकू व आलानकब समेत चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम इसरार उर्फ गुड्डू पुत्र ईस्माइल निवासी मौहल्ला बन्दूकचियान थाना धामपुर जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) व हरिकिशन पुत्र राजेश निवासी ग्राम अकबरपुर चौगान्यां थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) बताते हुए सिंबलचौड़ स्थित गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी का लैपटॉप व सीसीटीवी डीवीआर को धामपुर से बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के पेशेवर चोर हैं। इनके विरूद्ध जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) में पूर्व से ही कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी इरसार थाना धामपुर का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ में बीएनएस की धारा 312/ 313 व आर्म्स एक्ट 4/25 के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल चौहान (प्रभारी सीआईयू), उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल, आरक्षी जमशेद अली, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी हरीश लाल व आरक्षी अमरजीत शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button