उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी
मारपीट व चेक बाउंस मामले के दो वारंटी गिरफ्तार

कोटद्वार। पुलिस ने दो वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। एक वारंटी मारपीट व दूसरा चैक बाउंस मामले से संबंधित है।
मंगलवार को पुलिस ने न्यायालय से जारी वारंट पर धारा 325/352 आईपीसी एक्ट से सम्बंधित फरार वारंटी अमित पुत्र खुशीराम निवासी कौडिया कोटद्वार तथा धारा 138 एनआईक एक्ट से संबंधित फरार वारंटी सचिन भाटिया पुत्र किशनलाल भाटिया निवासी काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारण्टियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह, मुख्य आरक्षी करण यादव व होमगार्ड सुरेश कुमार शामिल थे।











