उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनाचंपावत

हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

चंपावत। टनकपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो युवकों से 18.18 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए दोनो युवक पिथौरागढ़ निवासी बताए जा रहे हैं। बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 54540 रुपये आंकी गयी है।

बुधवार को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मनिहार गोठ अंडर पास पर दो युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से हेरोइन बरामद हुयी। पुलिस द्वारा दोनो युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम देवेन्द्र जोशी (25) पुत्र राजेंद्र जोशी निवासी ग्राम तरगुन सुरौली जिला पिथौरागढ़ व अविनाश (27 वर्ष) पुत्र नन्दन सिंह निवासी दिगरा मुवानी थाना थल जिला पिथौरागढ़ बताया। देवेंद्र के कब्जे से 13.86 ग्राम व अविनाश के कब्जे से 4.32 ग्राम हेरोइन बरामद हुयी है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना टनकपुर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button