उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

स्मैक के साथ स्कूटी सवार दो युवक गिरफ्तार

बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत छह लाख रूपये आंकी गयी

कोटद्वार। पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो युवकों से 19.2 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस द्वारा बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत छह लाख रूपये आंकी गयी है।

रविवार रात्रि रेलवे फाटक के पास पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा स्कूटी संख्या एचआर 26 डीएक्स/5774 में सवार दो युवकों को रोका गया। तलाशी के दौरान अमन कुमार के कब्जे से 11 ग्राम व मयंक बिष्ट के कब्जे से 8.2 ग्राम स्मैक बरामद हुयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों अमन कुमार (27 वर्ष) पुत्र घनश्याम निवासी गोविन्दनगर काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार तथा मयंक बिष्ट (28 वर्ष) पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी सूर्यनगर नजीबाबाद रोड कोटद्वार, हाल पता मोलरबंद दक्षिणी दिल्ली के विरूद्ध कोतवाली में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर स्कूटी को सीज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर वैद्यानिक कार्यवाही के उपरांत जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक पंवार, उपनिरीक्षक जयपाल सिंह (प्रभारी सीआईयू), अपर उपनिरीक्षक अहसान अली ( सीआईयू), मुख्य आरक्षी बिजपाल सिंह, आरक्षी शूरवीर सिंह व आरक्षी अमरजीत सिंह (सीआईयू) शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button