65 ग्राम स्मैक के साथ, दो युवक लगे पुलिस के हाथ
पंजाब से स्मैक लाकर देहरादून में बेचते थे

देहरादून। पुलिस ने स्मैक की तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों युवक पौड़ी गढ़वाल के निवासी हैं। दोनों युवक पंजाब से स्मैक लाकर देहरादून में बेचते थे।
शनिवार को एक सूचना के आधार पर रायपुर पुलिस टीम द्वारा आंचल डेयरी के निकट से दो युवकों की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास 65 ग्राम स्मैक बरामद हुयी। पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह पटियाला (पंजाब) से स्मैक लाकर देहरादून में नशा करने वालों को बेचते हैं। पुलिस को दोनों युवकों से पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां भी मिली है।
थाना रायपुर में दोनों अभियुक्तों सुमित बिष्ट (20 वर्ष) निवासी लालपानी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी डीएल रोड़ करनपुर देहरादून थाना डालनवाला तथा प्रियांशु नेगी (20 वर्ष) निवासी सतपुली बाजार पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी डीएल रोड़ करनपुर थाना डालनवाला के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर पुलिस वैद्यानिक कार्यवाही में जुट गयी है। उधर, थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि नशा तस्करों को चिंहित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह नेगी, मुख्य आरक्षी सुधीर केसला एएनटीएफ(एसटीएफ), आरक्षी प्रदीप नेगी, धीरेन्द्र कुमार व आमिर हुसैन एएनटीएफ(एसटीएफ) शामिल थे।











