उत्तराखण्ड महापरिषद ने पर्यावरणविद डा. जोशी व ग्रीन मैन के संग चर्चा की
पर्यावरण संरक्षण को लेकर उत्तराखंड महापरिषद ने विचार साझा किए

लखनऊ। उत्तराखंड महापरिषद लखनऊ ने प्रसिद्ध पर्यावरणविद डा. अनिल जोशी तथा इन्फोसिस के पूर्व उपाध्यक्ष व आईआईटी कानपुर सहित हार्वर्ड विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर कोरे गलिक मेने “ग्रीन मैन” के साथ पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा कर विचार साझा किए।

कुर्मांचल नगर स्थित उत्तराखंड महापरिषद भवन में आयोजित परिचर्चा में पदाधिकारियों द्वारा प्रसिद्ध पर्यावरणविद डा. अनिल प्रकाश जोशी व कोरे गलिक मेने “ग्रीन मैन” का जोरदार स्वागत किया गया।

परिचर्चा में डॉ.अनिल प्रकाश जोशी के साथ उत्तराखंड महापरिषद के शीर्ष पदाधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने अपने विचार साझा किए। जिसमें उन्होंने प्रस्ताव दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार से वार्ता कर यहां भी उत्तराखंड की तरह जल, वायु, जंगल और जमीन की गुणवत्ता जैसे महत्वपूर्ण मानकों पर सकल पर्यावरण उत्पाद सूचकांक की शुरुआत की जाए। डा. जोशी ने बताया कि अक्टूबर माह में वह नेपाल से लखनऊ तथा लखनऊ से देहरादून तक पर्यावरण जागरूकता के संदेश हेतु सायकिल यात्रा करेंगे।

परिषद के अध्यक्ष हरीश चंद्र पंत ने कहा कि उत्तराखंड महापरिषद हर वर्ष प्रकृति नमन दिवस मनाता है। परिषद के महासचिव भरत सिंह बिष्ट द्वारा यूएस से आये कोरे गलिक मेने “ग्रीन मैन” को उत्तराखंड महापरिषद के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों की जानकारी दी गयी। “ग्रीन मैन” ने महापरिषद के कार्यों व उनकी प्रेरणादायक कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके प्रयासों को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
परिचर्चा में ग्रीन मैन’ ने कहा की उत्तराखंड महापरिषद ने पर्यावरण और समाज के प्रति प्रतिबद्धता को एक नए आयाम पर स्थापित कर डा. अनिल प्रकाश जोशी जैसे विश्वस्तरीय पर्यावरणविद के साथ उनके विचारों और योजनाओं को साझा करने का एक अनमोल अवसर प्रस्तुत किया।
महापरिषद के संयोजक दीवान सिंह अधिकारी ने उत्तराखंड महापरिषद द्वारा उनके आगमन पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस परिचर्चा में उन्हें पर्यवरण संरक्षण के प्रति काफी जानकारियां प्राप्त हुयी हैं। महापरिषद के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में उत्तराखंड महापरिषद के संयोजक दीवान सिंह अधिकारी, अध्यक्ष हरीश चंद पंत, महासचिव भरत सिंह बिष्ट, सलाहकार संजय काला, कोषाध्यक्ष केएस चुफाल, संगठन सचिव भुवन पाठक व लवली घिल्डियाल उपस्थित थे।











