उत्तर प्रदेशधर्म/संस्कृतिलखनऊ

उत्तराखंड महापरिषद ने मुख्यमंत्री योगी को किया सम्मानित

भवय महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए दी बधाई

लखनऊ। उत्तराखंड महापरिषद द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें भव्य महाकुंभ के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के बीच सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व सामाजिक सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी।

रविवार को उत्तराखंड महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चंद पंत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर उन्हें महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्रतिनिधि मंडल ने महाकुंभ के ऐतिहासिक एवं दिव्य आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन ने भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और सनातन परंपरा को वैश्विक स्तर पर एक पहचान दी है। प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अंगवस्त्र ओढाकर तथा प्रतीक चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

प्रतिनिधि मंडल में महासचिव भरत सिंह बिष्ट, संयोजक दीवान सिंह अधिकारी, मंगल सिंह रावत, महेंद्र सिंह बिष्ट, भुवन पाठक, पूरन चंद्र जोशी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, हेम सिंह, संजय काला, नंदन सिंह डंगवाल, पुष्पा वैष्णव, पूनम कनवाल, देवेश्वरी पंवार, शशि जोशी, सीता नेगी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button