उत्तराखंड महापरिषद ने पूर्व अध्यक्ष स्व. बिष्ट को श्रद्धांजलि देकर लिया संकल्प

लखनऊ। उत्तराखंड महापरिषद लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष स्व. मोहन सिंह बिष्ट की चौथी पुण्यतिथि पर उत्तराखंड महापरिषद समाज द्वारा उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर महापरिषद के पदाधिकारियों व उपस्थितजनों द्वारा उनके योगदान को याद करते हुए उनके सिद्धांतों, समाजसेवा की भावना को आत्मसात करने व उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

बुधवार को कुर्मांचल नगर स्थित महापरिषद के भवन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जगत सिंह राणा के नेतृत्व में सीएम जोशी, कैलाश सिंह, पान सिंह, पुष्पा वैष्णव, देवेश्वरी पंवार, कमला चुफाल, मीना अधिकारी, हेमा बिष्ट, भुवन पाठक, भुवन पटवाल एवं पंकज खर्कवाल ने भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय कर दिया।

इस दौरान महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चंद पंत, संयोजक दीवान सिंह अधिकारी, महासचिव भरत सिंह बिष्ट, सचिव राजेश बिष्ट, जेबी फुलारा, चेतन बिष्ट, राजेंद्र कनवाल, भवान सिंह रावत, रमेश चंद्र सिंह अधिकारी, महेंद्र गैलाकोटी, पूरन सिंह जीना, पूरन जोशी, सुरेश पांडेय, लाल सिंह बिष्ट व महेश पांडे सहित अनेक लोग मौजूद थे।


उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि स्वरूप यह संकल्प लिया या कि उत्तराखंडी संस्कृति, समाज और उनकी विरासत को सतत आगे बढ़ाया जाएगा।










