उत्तराखण्डपौड़ी

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने योजनाओं की धनराशि प्रदान की

पौड़ी। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा खाताधारक की मृत्यु के पश्चात उनकी धर्मपत्नी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के दो लाख पंद्रह हजार पांच सौ रुपये धनराशि प्रदान की गयी।

प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बूंगीधार प्रवीण कुमार गोयल ने बताया कि कुछ समय पूर्व बैंक के खाता धारक गंगादत्त का आकस्मिक निधन हो गया था। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत उनकी धर्मपत्नी शाकंबरी देवी को दो लाख रुपये तथा अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पंद्रह हजार पांच सौ रुपये की धनराशि भी प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि यह कदम उत्तराखंड ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों को सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ प्रदान करने के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस मौके पर शाखा प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बूंगीधार विवेक जोशी विपिन कुमार, रवि खत्री व मान सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button