उत्तर प्रदेशधर्म/संस्कृतिलखनऊ

उत्तराखण्ड महोत्सव : मुख्यमंत्री योगी के हाथों होगा शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी करेंगे समापन

लखनऊ। उत्तराखण्ड महापरिषद लखनऊ द्वारा अगले माह दस दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे जबकि कार्यक्रम के समापन अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे।

महापरिषद के महासचिव भरत सिंह बिष्ट ने बताया कि आगामी 9 नवम्बर से 18 नवम्बर तक उत्तराखंड महोत्सव का आयोजन पं. गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन गोमती तट लखनऊ में किया जा रहा है। उत्तराखण्ड महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चन्द्र पंत के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल ने सीएम योगी से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें महोत्सव के उद्घाटन हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर शिष्टमंडल द्वारा मुख्यमंत्री योगी जी को उनके कुशल नेतृत्व एवं दीपोत्सव की हार्दिक बधाई भी दी गई।

महापरिषद के महासचिव भरत सिंह बिष्ट ने बताया कि महोत्सव का समापन उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। महोत्सव में गजेन्द्र सिंह शेखावत संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार तथा जयवीर सिंह संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

सचिव दीवान सिंह अधिकारी ने बताया कि महोत्सव में भारत के स्वदेशी उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

शिष्टमंडल में दीवान सिंह अधिकारी, मंगल सिंह रावत, भरत सिंह बिष्ट, राजेश बिष्ट, पुष्पा वैष्णव, रेनू तिवारी, अंजनी बौनाल एवं सुनीता रावत आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button