इंजीनियर स्व. तिलक मोहन पुंडीर की स्मृति में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
गढ़वाली भाषण प्रतियोगिता में सेंट थेरेसास कान्वेंट की छात्रा अंकिता ने मारी बाजी
श्रीनगर। फूलदेई सामाजिक एवं सांस्कृतिक कला मंच के तत्वावधान में इंजीनियर स्व. तिलक मोहन पुंडीर की स्मृति में भाषण, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
रविवार को इंजीनियर स्व. तिलक मोहन पुंडीर की स्मृति में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र चौहान और स्टाप टीयर्स संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराडा ने कहा कि आयोजकों द्वारा गढ़वाली भाषण प्रतियोगिता कराना एक अच्छी पहल है। उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता कराने से युवा पीढ़ी जहां अपनी संस्कृति और बोली भाषा से जुड़े रहेंगे। वहीं, गढ़वाली बोली का संरक्षण एवं संवर्धन भी हो सकेगा।
इस अवसर पर गढ़वाली भाषण प्रतियोगिता में कु. अंकिता जोशी सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल प्रथम व प्रियांजुल गिरी भगवती मैमोरियल स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में कु. संस्कृति कंडवाल भगवती मैमोरियल स्कूल प्रथम व कु. मनस्विनी सेंट थेरेसास स्कूल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कु. दिव्यांशी बहुगुणा सेंट थेरेसास कांवेंट ने प्रथम व कु. आराध्य गुसाईं आइरिस पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में कु. स्नेहल रावत रेनबो पब्लिक स्कूल ने प्रथम व अंशुल रावत ने द्वितीय, जूनियर वर्ग में कु. स्तुति राज रेनबो स्कूल ने प्रथम और कु. श्रीशा रावत सेंट थेरेसास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर वीरेंद्र रतूड़ी, अनूप बहुगुणा, महेश गिरी, नीरज नैथानी, संगीता बहुगुणा, मुकेश काला, रेखा रावत, पूनम रतूड़ी, रेखा तिवारी, विपिन गौतम, प्रकाश रावत, विमल बहुगुणा, रजनीश कोटियाल, शुभम प्रभाकर, देवेंद्र उनियाल व शंभू प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे।











