उत्तराखण्डपौड़ी
पुलिस द्वारा नीलकंठ कावड़ मेला क्षेत्र में सत्यापन अभियान जारी

कोटद्वार। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा श्रावण मास कावड़ मेला में सुरक्षा की दृष्टि से बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। मेले में पुलिस व खुफिया टीमों द्वारा असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया कि नीलकंठ मेला क्षेत्र को सात जोन व तेईस सेक्टर में विभाजित किया गया है।प्रत्येक जोन में गठित पुलिस टीमों द्वारा सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा नीलकंठ पैदल मार्ग में भी बाहरी क्षेत्र से आए दुकानदारों का सत्यापन कर उन पर कड़ी नजर रख रही है।

थानाध्यक्ष पैथवाल ने कहा कि यदि कोई दुकान स्वामी सत्यापन नहीं करवाता है अथवा विलंब करता है। ऐसे दुकान स्वामी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।












