राशन कार्डों का सत्यापन अभियान हुआ शुरू
उत्तरकाशी में डोर टू डोर सत्यापन अभियान शुरू

उत्तरकाशी (ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह)। भारत सरकार द्वारा वितरित की जा रही नि:शुल्क खाद्यान्न योजना का गलत तरीके से अपात्र ब्यक्तियो द्वारा लाभ उठाने पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके तहत जनपद के निकाय क्षेत्रों में राशन कार्डों का सत्यापन अभियान शुरू हो गया है।

जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट ने बताया कि पूरे नगर क्षेत्र में राशन कार्डों के सत्यापन के लिए पूर्ति विभाग ने कमर कस ली है। इसके लिए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को नगर पालिकाओं का प्रभारी जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके अधीन विभागीय व नगर पालिका के कर्मचारियों की टीमें गठित कर डोर टू डोर राशन कार्ड सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है।

जिला पूर्ति अधिकारी भट्ट ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान उत्तरकाशी शहर में तीन राशन कार्ड धारकों ने स्वयं अपने राशन कार्ड जांच टीम के पास सरेंडर कर दिए हैं। भट्ट ने स्पष्ट किया कि यदि अपात्र व्यक्तियों द्वारा स्वेच्छा से अपने कार्ड सरेंडर नहीं किए गए तो उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की जांच पंचायती राज विभाग के कर्मियों द्वारा की जाएगी।

जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि यह सत्यापन अभियान निकाय क्षेत्रों में लगातार जारी रहेगा तथा हर राशन कार्ड की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपात्र कार्ड धारक यदि स्वेच्छा से अपना राशन कार्ड सरेंडर कर देते हैं, तो उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई अमल में नहीं लायी जाएगी।
जिनकी पारिवारिक मासिक आय पंद्रह हजार रुपये से अधिक हो चुकी है। ऐसे एनएफएसए कार्ड धारक स्वयं अपना राशन कार्ड जमा कर दें। यदि किसी ब्यक्ति द्वारा गलत दस्तावेजों के आधार पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का राशन कार्ड बनवाया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर ऐसे ब्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में की जाएगी : डा. मेहरबान सिंह बिष्ट जिलाधिकारी उत्तरकाशी











