शातिर टप्पेबाज शंकर नेपाली साथी संग गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
देहरादून के थाना रायवाला का हिस्ट्रीशीटर है शंकर, गुंडा एक्ट में भी हो चुका है निरुद्ध

कोटद्वार। पुलिस ने टप्पेबाजी की एक घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल शातिर टप्पेबाज को एक अन्य साथी समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। पकड़ा गया टप्पेबाज हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध अलग अलग जनपदों में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहाली (पंजाब) निवासी रजत कौशिक ने थाना लक्ष्मणझूला में आकर शिकायत दर्ज करायी कि वह अपने परिजनों संग सुबह करीब नौ बजे वानप्रस्थ आश्रम के सामने घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे। इस दौरान कोई अज्ञात उनका मोबाइल फोन सैमसंग एस 23 अल्ट्रा, गाड़ी की चाबी, पर्स व आवश्यक जरूरी सामान उठा ले गया।
पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू की गयी। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के नेतृत्व में गठित दो अलग अलग टीमों ने सीसीटीवी व सर्विलांस के माध्यम से चोरी की घटना में शामिल आरोपी हरिशंकर चौधरी उर्फ शंकर नेपाली(48) पुत्र लालबहादुर चौधरी मूल निवासी 601 -3, B -2 लेखराज कालोनी बिटना रोड पंजोर (हरियाणा) हाल बिरला फार्म हरिपुर कला थाना रायवाला (देहरादून) व दीपक कश्यप (22) पुत्र जगन्नाथ कश्यप निवासी प्रेम विहार चौक हरिपुर कला थाना रायवाला (देहरादून) को देर रात बीटल आश्रम रोड़ स्थित श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुआ सैमसंग एस 23 अल्ट्रा मोबाइल फोन, गाड़ी की चाबी, पर्स व अन्य समान सहित दो लाख रुपए कीमत के पांच अन्य फोन तथा 7500 रुपए की नकदी भी बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी हरिशंकर चौधरी उर्फ शंकर नेपाली ने बताया कि मुकदमों की पैरवी के खर्चों की पूर्ति के लिए उसने साथी दीपक कश्यप के साथ मिलकर टप्पेबाजी की ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया था।
थानाध्यक्ष पैथवाल ने बताया कि हरिशंकर चौधरी उर्फ शंकर नेपाली थाना रायवाला से एक्टिव हिस्ट्रीशीटर श्रेणी का अपराधी है। इसके विरुद्ध जनपद देहरादून, हरिद्वार, टिहरी व पौड़ी के अलग अलग थानों में चोरी, टप्पे बाजी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व गुंडा एक्ट समेत कुल डेढ़ दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी थाना लक्ष्मणझूला से वर्ष 2020 में गैंगस्टर एक्ट में जेल भी जा चुका है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय पौड़ी में पेश करने भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल, चौकी प्रभारी रामझूला उप निरीक्षक उत्तम रमोला, मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह, चंद्रपाल, मनोहरी व रितेश यादव शामिल थे।











