विजिलेंस ने रिश्वत लेते पकड़ा लिपिक

हरिद्वार। सतर्कता अधिष्ठान की ट्रैप टीम ने मंगलौर क्षेत्र में रिश्वत लेते हुए एक लिपिक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निदेशक सतर्कता डा. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक सतर्कता अधिष्ठान देहरादून सेक्टर में शिकायतकर्ता ने शिकायत कर बताया कि उसके भाई द्वारा अपनी बुआ से प्लाट खरीदा गया था। जिसका दाखिल खारिज चढ़ाने के बदले सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय कुरड़ी मंगलौर (हरिद्वार) में तैनात लिपिक विनोद कुमार रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत की पुष्टि के बाद गठित ट्रैप टीम ने आरोपी लिपिक विनोद कुमार को मंगलौर स्थित कार्यालय में 2100 रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ट्रैप टीम ने उसके आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी लेकर उसकी चल अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ की है।












