उत्तराखण्ड

विजिलेंस ने नौ घरों में बिजली चोरी पकड़ी

हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र के गांव बढ़ेडी राजपुताना में विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर नौ घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। अवर अभियंता की तहरीर पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

देहरादून के सहायक अभियंता सतर्कता विकास कुमार के नेतृत्व में ऊर्जा निगम की टीम ने गांव बढ़ेडी राजपुताना में छापेमारी कर नौ घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इन घरों से एलटी लाईन में कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। गांव में अचानक विद्युत विभाग की टीम को देखकर बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।

अवर अभियंता धनौरी योगेंद्र सिंह रावत ने एलटी लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी करने वाले ग्राम बढ़ेडी निवासी वसीम, मुबारक, नुसरत, शकील, शहनवाज, मुबारिक, अजीज, नसीम व इसरार के खिलाफ थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया है।

टीम में विजिलेंस सहायक अभियन्ता धनंजय कुमार, विजिलेंस सहायक अभियंता हनुमान सिंह रावत व निरीक्षक सतर्कता मारुत शाह आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button