उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनादेहरादून

सतर्कता टीम ने देहरादून में रिश्वत लेते दबोचा चौकी प्रभारी

देहरादून। सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने आज कार्रवाई करते हुए एक चौकी प्रभारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भूमि संबंधी एक मामले में चौकी इंचार्ज द्वारा रिश्वत की मांग की गयी थी। वही, निदेशक सतर्कता अधिष्ठान डा. वी. मुरुगेशन द्वारा टीम को नकद पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेल नगर निवासी एक ब्यक्ति द्वारा सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा गया कि थाना पटेल नगर की आईएसबीटी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक देवेश खुगशाल बंजारावाला में एक भूमि संबंधी विवाद मामले में जांच की आड़ में पांच लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है।

सतर्कता अधिष्ठान द्वारा शिकायत की जांच के बाद एक ट्रैप टीम गठित की गयी। ट्रैप टीम द्वारा बुधवार को आईएसबीटी चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। ट्रैप टीम द्वारा आरोपी देवेश खुगशाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने प्रभारी निरीक्षक थाना पटेलनगर की रिपोर्ट के आधार पर उप निरीक्षक देवेश खुगशाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button