उत्तराखण्डपौड़ीशिक्षा

महाविद्यालय जहरीखाल में स्वयंसेवी छात्रों को किया सम्मानित

जहरीखाल। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहरीखाल के 15 स्वयंसेवी छात्रों को एक समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्रों ने रेडक्रास सोसायटी उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित आरसी -1 परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की थी।

महाविद्यालय की प्राचार्य डा. एलआर. राजवंशी ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले समस्त छात्रों को बधाई देकर उन्हें भविष्य में होने वाली आरसी -2 परीक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्र इसी तरह निरंतर मेहनत करें तथा समाज में जागरूकता फैलाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने आरसी -1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डा. एसए. अंसारी द्वारा रेडक्रास की मूलभूत सेवाओं और समाज में इसकी आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि रेडक्रास की सेवाएं समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए युवाओं को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम के समापन में उपस्थित लोगों द्वारा मानवता की सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर एसपी मधवाल, डा. मानसी वत्स, डा. मोहम्मद शहजाद, डा. वीके सैनी, डा. वसीम, डा. प्रीति रावत तथा सहायक रूप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button