राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने चलाया सफाई अभियान

कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा आयोजित शिविर के तीसरे दिन सफाई अभियान चलाकर गांवो के खराब पैदल मार्गों को ठीक करने का कार्य किया गया।

गत 25 मार्च मंगलवार से प्रारम्भ हुए सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम ओडल से ग्राम खुन्डोली के मध्य पैदल मार्ग से झाड़ियां साफ कर वन क्षेत्र में फैले कचरे को एकत्र किया गया। स्वयं सेवकों द्वारा इस मार्ग में स्थित मन्दिर के परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर स्वयं सेवकों द्वारा ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

द्वितीय सत्र में स्वयं सेवकों द्वारा स्वामी विवेकानन्द के विचारों का युवाओं पर प्रभाव विषय पर चर्चा -परिचर्चा की गयी। जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डा. अर्चना नौटियाल व सहायक कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय रावत सहित स्वयं सेवकों द्वारा भी अपने अपने विचार रखे गए।










