उत्तराखण्डपौड़ी

जनपद के 7 विकासखंड़ों में सोमवार 28 जुलाई को होगा मतदान

540 ग्राम पंचायतों के 195681 मतदाता करेंगे मतदान

पौड़ी। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत द्वितीय चरण का मतदान 28 जुलाई को संपन्न होगा। द्वितीय चरण में 07 विकासखंडों में चुनाव संपन्न होंगे। इस चरण में 195681 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में जनपद के विकासखंड़ पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा की 540 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। जिसके लिए 548 मतदेय स्थल बनाए गये है। इस चरण में 195681 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

द्वितीय चरण में 466 ग्राम प्रधान पद हेतु चुनाव होने हैं। इस चरण में सम्मिलित 540 ग्राम पंचायतों में से 73 ग्राम प्रधान प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जबकि 01 पद रिक्त रह गया है। 151 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु मतदान होगा। 161 क्षेत्र पंचायत वार्डों से में 10 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इस चरण में 16 जिला पंचायत वार्डों में मतदान होगा। जिसमें 94627 महिला मतदाता व 101054 पुरूष मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button