उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

पत्नी का हत्यारोपी पति गिरफ्तार

पहले पत्नी को गला घोंटकर मारा, फिर अपने गले पर चाकू से किया वार

कोटद्वार। पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने वैद्यानिक कार्यवाही के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है

गुरुवार को कोतवाली कोटद्वार में सूचना मिली कि जल निगम के सामने केएमवीएन स्कूल के पास एक ब्यक्ति मनोज रावत (40 वर्ष) द्वारा अपनी पत्नी शशि देवी (32 वर्ष) का गला घोंटा गया। जिसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा शशि देवी को मृत घोषित कर दिया गया था।

मृतका शशि देवी के पिता सतपाल सिंह द्वारा दी तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी मनोज रावत के विरूद्ध बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस द्वारा जांच के बाद मृतका के पति मनोज रावत द्वारा ही शशि देवी की हत्या करने की पुष्टि हुई। मनोज रावत द्वारा अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के उपरांत अपने गले पर भी चाकू से वार किया गया था। जिसका बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के पश्चात चिकित्सकों ने उसे चिकित्सालय से छुट्टी दे दी थी।

पुलिस ने आरोपी मनोज रावत को बेस अस्पताल कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर वैद्यानिक कार्यवाही के बाद जिला करागार पौड़ी भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार, उपनिरीक्षक शशि भूषण जोशी, उपनिरीक्षक पंकज तिवारी, अपर उपनिरीक्षक हरीश चंद्र व आरक्षी मुकेश चंद्र शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button