उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनाहरिद्वार

महिला पटवारी का सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

निजी सहायक दाखिल खारिज के लिए मांग रहा था रिश्वत

हरिद्वार। सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने हरिद्वार में तैनात महिला पटवारी के निजी सहायक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से दाखिल खारिज चढ़ाने के नाम पर रिश्वत की मांग की गयी थी। विजिलेंस टीम आरोपी को आवश्यक कार्यवाई के उपरांत देहरादून ले गयी है।

बुधवार को हरिद्वार तहसील परिसर में महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका के कथित निजी सहायक के रूप में कार्य कर रहे अनुज कुमार को देहरादून से आयी सतर्कता अधिष्ठान की ट्रैप टीम ने साढे चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम द्वारा आवश्यक वैद्यानिक कानूनी कार्यवाही के उपरांत आरोपी को अपने साथ देहरादूंन ले गयी है। सतर्कता अधिष्ठान टीम की इस कार्यवाई के बाद तहसील में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ने अपनी पत्नी के नाम पर खैरवाला शाहपुर में एक प्लाट खरीदा था। जिसके दाखिल खारिज के लिए वह वर्ष 2023 से लगातार तहसील के चक्कर काट रहा था। पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका के कथित निजी सहायक आरोपी अनुज कुमार द्वारा दाखिल खारिज चढ़ाने हेतु शिकायतकर्ता से साढे चार हजार रुपए रिश्वत की मांग की गयी थी। शिकायत्कृता द्वारा इसकी शिकायत सतर्कता अधिष्ठान को दी गयी थी। ट्रैप टीम द्वारा शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था।

वहीं, निदेशक सतर्कता अधिष्ठान देहरादून वी मुरुगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button