उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

महिला की हत्या का पर्दाफाश, बहू व उसका प्रेमी गिरफ्तार

कोटद्वार। थाना थलीसैण पुलिस ने महिला की हत्या का पर्दाफाश करते हुए मृतका की बहू व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों को वैद्यानिक कार्यवाही के उपरांत जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना थलीसैण क्षेत्रांतर्गत एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। मृतका के सिर पर वार किया गया था। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेजा दिया था। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा भी जांच की गयी थी। वहीं, मृतका के बेटे सर्वेश्वर प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।


जांच में जुटी पुलिस टीम ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए मृतका की बहू अंजलि देवी व उसके प्रेमी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मृतका की बहू अंजली देवी का विगत 11 जनवरी को जन्मदिन था। रात को अंजली देवी का प्रेमी दीपक कुमार उससे मिलने आया था। जिसे वापस जाते वक्त उसकी सास सुरेशी देवी ने देख लिया था। सुरेशी देवी द्वारा शोर शराबा मचाने पर अंजलि देवी ने अपने प्रेमी दीपक कुमार के साथ मिलकर अपनी सास सुरेशी देवी की गला व मुँह दबाकर तथा सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस हत्या के मामले में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button