उत्तराखण्डपौड़ी
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस: कल्जीखाल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित

कोटद्वार। जनपद के विकास खंड कल्जीखाल में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद समेत विधायकगण मौजूद रहेंगे।
क्षेत्र पंचायत प्रशासक कल्जीखाल बीना राणां व क्षेत्र पंचायत प्रशासक द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणां ने बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को ब्लाक सभागार में आयोजित नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि विधायक लैंसडाउन दिलीप रावत व विधायक पौड़ी राजकुमार पौरी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में पांच महिलाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।
इस मौके पर लोक गायक अनिल बिष्ट, शिवानी नेगी, प्रेम बल्लभ पंत व हास्य कलाकार संदीप छिलबट द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी।











