बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रशिक्षण संबंधी कार्यशाला का आयोजन

पौड़ी। बीस सूत्री कार्यक्रम के नव संरचित सॉफ्टवेयर के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में संबंधित विभागों के प्रतिभागियों को बीस सूत्री कार्यक्रम में भौतिक व मासिक प्रगति की प्रविष्टि, प्रविष्टि के प्रमाण स्वरूप दस्तावेजों के संकलन तथा टास्क फोर्स अधिकारी द्वारा आयोजित विकास खंडों में किए गए स्थलीय सत्यापन आदि के विवरण पोर्टल पर दर्ज करने की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

विकास भवन के वीसी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी राम सलोने ने वार्षिक व माहवार मानकों के अनुरूप संकलन, निगरानी और मूल्यांकन प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया। उनके द्वारा प्रतिभागियों को बीस सूत्री कार्यक्रम के सूचक, योजनाओं एवं कार्यक्रमों के रैंकिंग व नॉन रैंकिंग मापदंडों की जानकारी दी गयी।
राज्य स्तर पर बीस सूत्री कार्यक्रम की वर्ष 2024 दिसंबर की प्रगति रिपोर्ट में जिले को दूसरी रैंक प्राप्त हुई। जिसमें ‘ए‘ श्रेणी में तीस ‘बी‘ श्रेणी में दस ‘सी‘ तथा ‘डी‘ श्रेणी में एक -एक मद को शामिल किया गया है। प्रतिभागियों को संबधित मदों में वर्गीकृत श्रेणीकरण की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में अपर सांख्यिकी अधिकारी रणजीत सिंह रावत द्वारा पोर्टल में डेटा एंट्री, सूची प्रकाशन एवं टास्क फोर्स का विवरण तथा विकास खंडवार प्रविष्टि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त वर्ष 2023 -24 की वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर समस्त विभागों को विकास खण्ड वार प्रगति एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, अपर सांख्यिकीय अधिकारी उदित वर्मा, सहायक अभियंता सिंचाई विकास कौशिक व विकास कठैत सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थित थे।











