उत्तराखण्डहरिद्वार

विश्व पर्यावरण दिवस : नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की हरिद्वार इकाई ने रोपे छायादार पौधे

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर लोगों को किया जागरूक

हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की हरिद्वार इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाकर पौधारोपण किया। इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उन्हें उनकी जिम्मेदारी भी बतायी गयी।

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की हरिद्वार इकाई द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाकर जगह जगह फैला प्लास्टिक कचरा जमा किया। तदुपरांत छायादार पौधे रोपित कर पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुदेश आर्या द्वारा लोगों से अपील की गई कि वह पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने घर और उसके आसपास से एक छोटी सी शुरूआत करें तथा कोई भी व्यक्ति कूड़ा कचरा आदि गंदगी न फैलाए। सभी लोग पानी बचाएं, अधिक पेड़ लगाएं और प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि वह खुद भी जागरूक बनें व दूसरों को भी यह संदेश देकर जागरूक करें। सभासद राधेश्याम कुशवाहा ने कहा कि प्रकृति ने हमें स्वच्छ हवा, पानी, भोजन और सुंदरता आदि सब कुछ दिया है। अब हमारी बारी है कि हम इसे बचाकर प्रकृति को कुछ वापस करें।

यूनियन के संरक्षक एंव वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि भोजन, पानी, आश्रय और अन्य चीजों की हमारी जरूरत हमारे आसपास के पर्यावरण पर निर्भर करती है। लेकिन मनुष्य ही वह जीव है जो प्राकृतिक पर्यावरण और प्रकृति के संतुलन को नष्ट करने में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि इससे मावन जीवन और पृथ्वी के पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है।

पौधा रोपण कार्यक्रम में भगवती प्रसाद गोयल, विक्रम सिंह सिद्धु, प्रमोद कुमार, सूर्या सिंह राणा, सभासद अंकुर यादव, दिग्विजय सिंह यादव, बबली सिंह, चौधरी रहतू सिंह व विद्या आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button