चरस के साथ, युवक चढा पुलिस के हाथ

कोटद्वार। लक्ष्मणझूला पुलिस ने चरस के साथ स्कूटी सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक पर्वतीय क्षेत्र से चरस बेचने के लिए लाया था।
पुलिस टीम द्वारा बीती देर शाम नाग बाबा गली वाले रास्ते से स्कूटी सवार युवक को तीस ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम हिमांशु रावत (23) निवासी गली नं चार श्यामपुर गढ़ी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून बताते हुए कहा कि वह चरस को कुछ दिन पहले ही बद्रीनाथ क्षेत्र में घोड़े खच्चर वालों से खरीद कर लाया था। जिसे वह ऋषिकेश क्षेत्र में देशी, विदेशी पर्यटकों को बेचने जा रहा था।
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथावाल ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को सीज किया गया है। आरोपी को आज न्यायिक रिमांड हेतु पौड़ी न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेमकांत सेमवाल, अपर उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी राजबीर, भावानंद व होमगार्ड सूरज भानु शामिल थे।











